मोरीगांव (असम), 04 अक्टूबर (हि.स.)। मोइराबाड़ी के एक युवक ने नशे की वजह से अपना सब कुछ गंवाने के बाद आखिरकार अपने घर में ही आग लगा लिया। युवक की पहचान रफीकुल इस्लाम उर्फ टेंपो के रूप में हुई है।
यह घर मोइराबाड़ी हाई स्कूल तिनाली के पास है। रफीकुल उर्फ टेंपू ने बीती रात अपने घर में आग लगा दी, क्योंकि वह ड्रग्स नहीं ले पा रहा था। इसके बाद टेंपो फरार हो गया। बाद में जब वह घर आया तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर नशा मुक्ति केंद्र को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश