सीवर टैंक सफाई कर्मियों की सुरक्षा के लिए सरकार कृत संकल्प : असीम अरुण
- Admin Admin
- Oct 08, 2024
लखनऊ, 08 अक्टूबर (हि.स.)। सीवर टैंक सफाई करने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। सरकार सफाई कर्मियों की पहचान करने के लिए व्यापक स्तर पर सर्वे करवा रही है। पहचान निर्धारित कर सभी कर्मियों का चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण कराया जायेगा।
ये बातें मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने केन्द्र सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक में कहीं। उन्होंने नमस्ते योजना के अंतर्गत आने वाले विभिन्न घटकों के क्रियान्वयन एवं उसके सापेक्ष प्रगति के बारे में विस्तार से समीक्षा की। इसके तहत सीवर और सैप्टिक टैंको की सफाई के दौरान होने वाली जनहानि को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सीवर और सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
मंत्री ने बताया कि सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण के साथ सेफ्टी किट भी उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके अतिरिक्त कर्मियों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। बैठक में मौजूद योगिता स्वरूप, वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि नमस्ते योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश में नोडल अधिकारी बनाये जाए जो नियमित रूप से इस योजना की प्रगति की समीक्षा करें। जिन जनपदों में प्रगति कम हों वहां पर कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए।
उन्होंने कहा कि सैप्टिक टैंकों की सफाई कार्य के संबंध में टॉल फ्री नंबर 14420 वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए एवं समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना के संबंध में होने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनका निस्तारण किया जाए।
इस वर्चुअल बैठक में समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, राज्य नोडल अधिकारी एवं प्रदेश के समस्त नगर निगमों के नगर आयुक्तों ने प्रतिभाग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक