अब आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक से भी जीएसटी का भुगतान

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पोर्टल पर लाइव होने के साथ ही अब बैंक के ग्राहक जीएसटी भुगतान करने में सक्षम हो गए हैं। इससे ग्राहकों को तुरंत भुगतान की पुष्टि और चालान डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी, जिससे ये अनुभव और सरल हो जाएगा।

बैंक ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को जीएसटी पोर्टल के साथ अपने एकीकरण की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिससे जीएसटी भुगतान करने में आसानी होगी। बयान के मुताबिक ग्राहकों को अब सहज, परेशानी मुक्त भुगतान अनुभव का लाभ मिलेगा, जिसमें तत्काल भुगतान पुष्टिकरण और डाउनलोड करने योग्य चालान तक आसान पहुंच होगी। इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक यूपीआई और कार्ड भुगतान सहित अधिक भुगतान विकल्प पेश करने के लिए जीएसटी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के रिटेल लायबिलिटीज और ब्रांच बैंकिंग हेड चिन्मय ढोबले ने कहा, ग्राहक-प्रथम बैंक के रूप में हम अपने ग्राहकों को सहज और उपयोग में आसान समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्‍होंने कहा कि आईडीएफसी फर्स्ट जीएसटी संग्रह के लिए अधिकृत होने वाले चुनिंदा अनुसूचित निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है। यह अपने ग्राहकों को व्यापक वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को और अधिक रेखांकित करता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके जीएसटी का भुगतान करने के चरण इस प्रकार हैं :-

-जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन करें: https:ervices.gst.gov.in/services/login

-चालान बनाएं और नेट बैंकिंग के माध्यम से ई-भुगतान चुनें।

-भुगतान विकल्प के रूप में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक चुनें।

-भुगतान पूरा करें और जीएसटी भुगतान चालान डाउनलोड करें और अधिक जानकारी के लिए कृपया www.idfcfirstbank.com पर जाएं।

उल्‍लेखनीय है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक निजी क्षेत्र का एक बैंक है। यह बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी की बैंकिंग शाखा और कैपिटल फर्स्ट, एक भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान के विलय से बना है। आईडीएफसी बैंक को जुलाई 2015 में रिजर्व बैंक से सार्वभौमिक बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ। ये बैंक एक अक्टूबर, 2015 से कार्यरत है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर