कानपुर : चोरों ने शटर काटकर साड़ी की दुकान से चुराए आठ लाख रुपये

कानपुर, 08 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के बादशाहीनाका थाना क्षेत्र स्थित जनरलगंज कपड़ा बाजार में रविवार देर रात चोरों ने एक साड़ी की दुकान का शटर गैस कटर से काटकर आठ लाख रुपये चुरा लिए। सोमवार सुबह चाेरी की जानकारी हाेने पर दुकान मालिक ने पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

साकेत नगर में रहने वाले रमेश चंद्र की जनरलगंज में विनोद साड़ी सेंटर के नाम से दुकान है। उन्हाेंने बताया कि रोज की तरह शनिवार को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। रविवार को बाजार बंद रहती है। इसी बीच देर रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाते हुए गैस कटर से शटर में बड़ा छेद किया। इसके बाद दुकान के अंदर लगा कांच का गेट तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल होते हुए गुल्लक में रखे आठ लाख रुपये नगद पार कर दिए।

साेमवार सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचे तो शटर में छेद देखकर सभी के होश उड़ गए। किसी तरह से शटर खोलकर दुकान के अंदर दाखिल हुए तो गुल्लक में रखा सारा कैश गायब मिला। जानकारी मिलते ही कानपुर कपड़ा कमेटी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस वारदात के बाद व्यापारी पुलिस की पेट्रोलिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

एसीपी कलक्टरगंज आनंद कुमार ओझा ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चाेराें काे गिरफ्तार किया जाएगा। ------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर