एनएच 106 एवं पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे को लेकर सासंद पप्पू यादव ने परिवहन मंत्री से मुलाकात की

सहरसा, 8 दिसंबर (हि.स.)।

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर एनएच-106 वीरपुर से सिंहेश्वर एवं पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वें के संबंध मुलाकात कर पत्राचार के संबंध मे जानकारी दी।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 106 बिहपुर से बीरपुर सिंहेश्वर स्थान (मधेपुरा) में बाईपास बनाने के संबंध में है।इस संबंध में आपको अवगत करना चाहता हूं कि सिंहेश्वर स्थान (मधेपुरा) में बाईपास के लिए मंत्रालय द्वारा डीपीआर परामर्शी की नियुक्ति कर दी गयी है। डीपीआर परामर्शी द्वारा तैयार किये गए रिपोर्ट के आधार पर आगे की करवाई की जायेगी।साथ ही पटना कच्ची दरगाह से पूर्णिया तक जाने वाली प्रस्तावित एक्सप्रेस हाइवे को कच्ची दरगाह-रोसड़ा-सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा-पतरघट-मुरलीगंज-बनमनखी-पूर्णिया होकर ले जाने का आग्रह किया है।

इस संबंध में अवगत कराना है कि दिनांक 15.01.2025 को संरेखण अनुमोदन समिति द्वारा पटना-पूर्णिया ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे के एलाइनमेंट को मीर नगर वैशाली (एनएच-22) से प्रारंभ होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा होते हुए पूर्णिया तक अनुमोदित किया गया है।जिसकी निर्माण प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

   

सम्बंधित खबर