शिवसेना सांसद ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
मुंबई, 02 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं की लक्षित हिंसा पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए बचाव और सहायता अभियानों को तेज करने की भी मांग की है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्र में कहा है कि अगस्त महीने से बांग्लादेश में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। उनके घरों, मंदिरों , व्यावसाईक प्रतिष्ठानों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। इस्कान के चिन्मय कृष्ण दास के साथ दो ब्रह्मचारियों की गिरफ्तारी से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं में रोष व्याप्त है। इसके साथ ही बांग्लादेश में तीन हिंदू मंदिरों पर हमले किए गए हैं। इतना ही नहीं, बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार ने इस्कान के बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है। इस्कान के 63 ब्रह्मचारियों को वैध वीजा रहते हुए हिंदुस्थान में आने नहीं दिया जा रहा है। बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार का यह सब कृत्य वहां हिंदुओं के अधिकारों को कुचलने के लिए किया जा रहा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री से बांग्लादेश के कार्यवाहक सरकार से चर्चा कर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव