पाकिस्तानी साइबर हमले से बचने के लिए पुलिस ने किया अलर्ट

चंडीगढ़, 12 मई । भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के चलते पाकिस्तान के हैकर अब साइबर हमला कर सकता है। इसे लेकर पंजाब पुलिस ने सोमवार जारी एक अलर्ट किया है। इसे लेकर पंजाब पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

पंजाब पुलिस के अनुसार पाकिस्तान के हैकर्स वॉट्सएप, फेसबुक और ईमेल के माध्यम से भारतीय उपयोगकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। जिसमें डांस ऑफ द हिलेरी नामक एक खतरनाक मैलवेयर फैलाया जा रहा है। पाकिस्तानी साइबर अटैकर्स मैल-वेयर आपकी बैंकिंग जानकारी,पासवर्ड और व्यक्तिगत डेटा चुरा सकता है। साथ ही साथ आपके डिवाइस को रिमोट कंट्रोल की अनुमति भी दे सकता है। अनजान लिंक या अजनबियों से आने वाले संदेशों पर क्लिक न करें। जिससे आप उसे अटैक से बचे रह सकें।

---------------

   

सम्बंधित खबर