पालघर में मंदिर के पास देश विरोधी गाना बजाने के आरोप में एक गिरफ्तार

मुंबई, 02 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के पालघर जिले के नायगांव में स्थित चिंचोटी इलाके में मंदिर के पास लाउडस्पीकर पर भडक़ाऊ देश विरोधी गाना कश्मीर बनेगा पाकिस्तान बजाने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस घटना की छानबीन नायगांव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

इस घटना की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक पंकज किलजे ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को चिंचोटी इलाके में स्थित करमदपाड़ा में स्थित रुहान हेयर कटिंग सैलून में अब्दुल रहमान सदरुद्दीन शाह (25) देश विरोधी गाना कश्मीर बनेगा पाकिस्तान गाना बजा रहा था। यह गाना, जो एक मोबाइल फोन से ब्लूटूथ के ज़रिए सैलून के लाउडस्पीकर पर बजाया जा रहा था और सडक़ पर भी सुनाई दे रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया था।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मोबाइल, लाउडस्पीकर भी बरामद कर लिया है। आरोपित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील के गौरी सिराजपुर गांव का रहने वाला है। जांच में पता चला कि शाह अपने टेक्नो स्पार्क गो 2021 फोन पर यूट्यूब ऐप से गाना स्ट्रीम कर रहा था। इस मामले की हर ऐंगल से गहन छानबीन की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर