आसनसोल, 15 दिसंबर (हि. स.)। पांडवेश्वर का रामनगर इलाका सोमवार दोपहर में बम धमाके से दहल गया, ऐसा स्थानीय लोगों का आरोप है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विनोद साव सोमवार दोपहर करीब एक बजे पांडवेश्वर के रामनगर नंबर-2 इलाके में एक खाली पड़े घर की सफाई कर रहे थे। घर की सफाई करते समय उस घर से छह जिंदा बम बरामद हुए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां बमों को पास के एक खेत में धूप में सूखने के लिए छोड़ दिया था।
उस समय, स्थानीय निवासी माया देवी और उनकी पोती खेत के पास बैठी थीं और उनकी पोती गेंद समझकर बमों से खेल रही थी। बाद में, माया देवी का पति मौके पर आया और उसने भी गेंद समझकर खेत की ओर बम फेंक दिया, जिससे रामनगर नंबर-2 इलाका दहल गया। बाद में विनोद साव मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय लोगों ने वहां बम जमा किए थे।
स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि विनोद ने बम घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक खाली कुएं में फेंक दिए। घटना की सूचना पाकर पांडवेश्वर पुलिस स्टेशन से बड़ी संख्या में पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पांडवेश्वर जाने की पुलिस ने उस जगह को घेर लिया जहां बम फटा था और उस खाली कुएं को भी, जिसमें विनोद ने बम फेंके थे।
पता चला है कि पांडवेश्वर पुलिस स्टेशन ने विनोद साव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलने के बाद तृणमूल नेता जमुना धीबर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना भाजपा की साजिश है क्योंकि कल पांडवेश्वर के रामनगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस की एक विरोध सभा और मार्च था, जिसमें विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती मौजूद रहेगें और भाजपा ने उस मार्च को नाकाम करने के लिए बम जमा किए थे।
दूसरी तरफ, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने खाली पड़े घर में बम जमा किए थे, इसलिए आम लोगों की सुरक्षा के लिए भाजपा कार्यकर्ता विनोद ने बमों को मौके हटाकर कुएं के पानी में फेंक दिया ताकि इलाके में कोई हादसा न हो।
पांडवेश्वर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



