पंजी टू में छेड़छाड़ कर खानदानी जमीन का दूसरे के नाम खोला गया डिमांड
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

पलामू, 18 अप्रैल (हि.स.)।मोटी कमाई के लिए अंचल कार्यालय की लॉगिन खोलकर फर्जी तरीके से पंजी-टू में छेड़छाड़ कर दूसरे के नाम पर डिमांड खोल दिया जा रहा है। मामले में जब कार्रवाई के लिए आग्रह किया जा रहा है तो प्रभावित पक्ष को मुख्यालय में डीसीएलआर कार्यालय जाकर निदान ढूंढने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में प्रभावित पक्ष पिछले छह माह से परेशान है और अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहा है।
यह मामला जिले के तरहसी प्रखंड क्षेत्र के मंझौली टू पंचायत के मंझौली गांव से जुड़ा हुआ है। दरअसल इस गांव में 2005 तक सुरेंद्र नारायण और सत्येंद्र नारायण के नाम से प्लॉट 380 खाता नंबर एक में 22 एकड़ 62 डिसमिल जमीन की रसीद कट रही थी। कुछ दिन पहले इस खाता प्लॉट की जमीन का डिमांड असमीना बीवी के नाम से खोल दिया गया है। दो एकड़ को एक एकड़ कर दिया गया है, जबकि 25 डेसिमल को 20 डेसिमल करके रसीद काट दी गई है। इस पूरे मामले पर जब अंचलाधिकारी बागेश्वर राम से कार्रवाई का आग्रह किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ने हुए कहा कि अब इस मामले में कार्रवाई डीसीएलआर कार्यालय से होगी।
प्रभावित पक्ष अजीत सिंह और अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अंचल कार्यालय की लॉगिन से छेड़छाड़ करके उसकी खानदानी जमीन को कुछ दिन पूर्व असमीना बीवी के नाम से डिमांड खोल दिया गया है।
जमीन का डिमांड जब पहले से उनके परिजन के नाम पर था तो असमीना बीबी के नाम पर कैसे हो गया? सारा खेल फर्जी तरीके से हुआ है। अंचल कार्यालय से तीन नोटिस मिलने के बाद भी असमीना बीवी अपना पक्ष रखने के लिए नहीं पहुंची है बावजूद अंचल अधिकारी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर उन्हें सिर्फ कार्यालय का चक्कर लगवा रहे हैं।
इधर, इस मामले में सीओ बालेश्वर राम ने कहा कि पहले से आवेदन आया हुआ है। सुनवाई हो रही है। अगली तिथि में इसका निदान कर दिया जाएगा। ऐसे में प्रभावित पक्ष डीसीएलआर के पास भी जा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार