परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

हाथरस ,4 मार्च (हि.स.)। सिकंदराराऊ में मंगलवार दोपहर एक बजे एक सड़क हादसा हुआ। परीक्षा देकर घर लौट रहे दो छात्रों की बस की टक्कर से मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान 16 वर्षीय आशीष और 15 वर्षीय अमित के रूप में हुई है।
घटना सिकंदराराऊ के अलीगढ़ रोड पर नई कोर्ट के पास हुई। दोनों छात्र बाइक से यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर अपने गांव कोडरा जहांगीरपुर जा रहे थे। इसी दौरान एटा की तरफ से आ रही एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। यह बस रोडवेज की अनुबंधित बस बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही सिकंदराराऊ के उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन वहां पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना