यूपी के उन्नाव में युवक का शव फांसी पर, बिस्तर पर मिली पत्नी और दो बेटियों की लाश
- Admin Admin
- May 12, 2025

उन्नाव, 12 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के एक गांव में सोमवार को युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिलता। वहीं पर पत्नी और दो बेटियों की लाश चारपाई पर पड़ी मिली है। पुलिस को आशंका है कि युवक ने पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हाे सकेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा ग्राम में रहने वाले संदीप ने बताया कि भाई अमित खेती करके परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार को अमित (35) का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला ताे कमरे में उसकी पत्नी गीता (30) और दो बेटियां खुशी (10) और निधि (06) की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए। महिला और बच्चियों के शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई है। शक है कि अमित ने ही पहले पत्नी और दोनों बच्चियों की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मृतक अमित के भाई अजीत ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वर्ष 2022 में गीता के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया था। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। मुकदमे में लगातार सुलह का दबाव बनाया जा रहा था। 27 मई को कोर्ट में तारीख भी थी। हालांकि, अभी परिजनों ने किसी पर सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित