मानवता की सेवा और आध्यात्मिक जागरूकता हम सबका कर्तव्य:कृष्ण बेदी

कैथल, 9 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि स्वयं को जानो और परमात्मा से जुड़ो। इस तरह के कार्यक्रम हमें परमात्मा से सीधे जोडऩे का काम करते हैं। यह हमारा सर्वोच्च मार्ग दर्शक है। शुद्ध और सकारात्मक विचारों से ही जीवन में शांति और आनंद प्राप्त होता है।

मानवता की सेवा और आध्यात्मिक जागरूकता हम सबका कर्तव्य है। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी रविवार को गांव धनौरी में प्रजापति ब्रह्मकुमारी धनौरी द्वारा त्रिमूर्ति शिव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने प्रभू मिलन भवन का उद्घाटन किया और जानकारी हासिल की। हमारे मोक्ष के देवता भोले बाबा हैं तथा कर्म योगी भगवान श्रीकृष्ण है। भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि कर्म करो फल की ईच्छा मत करो। शिव बाबा कहते हैं कि पूरे जीवन कर्म करो और मैं आपको मोक्ष के रास्ते पर ले जाऊंगा। यदि मोक्ष मिल जाए तो इससे बड़ी कोई बात ही नहीं है।

ऐसे कार्यक्रम में रहकर हमारे मन और आत्मा को शांति मिलती है और सद्मार्ग की तरफ रास्ता प्राप्त होता है। हम सभी को ऐसे कार्यक्रम में जुडक़र समाज सेवा करनी चाहिए। नकारात्मकता से बचने के लिए सकारात्मक चिंतन हमें करना चाहिए। प्रेम, करूणा और सहयोग का भाव रखना चाहिए। केंद्र द्वारा आध्यात्मिकता, ध्यान और सकारात्मक जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सेमिनार, सत्संग और वर्कशॉप आयोजित किए जाते हैं।

मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। लोगों को स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, परिवहन सुविधा, सामुदायिक भवन व अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस मौके पर रानी दीदी, सुषमा व लक्ष्मी, वीरू, अमित, वैसाखी सैनी, बलदेव, अनिल, ईश्वर, अनिल जांगड़ा, सरपंच कपिल, सुरेंद्र सिंह, धर्मपाल, ब्लॉक समिति सदस्य जगदीश आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर