नेशनल कॉन्फ्रेंस 1953 से पहले की स्थिति की मांग कर रही है जिससे क्षेत्रीय स्थिरता और राष्ट्रीय एकीकरण को खतरा है- पवन शर्मा
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
जम्मू 05 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला डोडा के प्रभारी पवन शर्मा ने कहा कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने का दूरदर्शी सपना न केवल प्रेरणादायक है। बल्कि देश के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य को आकार देने की दिशा में एक निर्णायक कदम भी है। हालांकि यह बेहद चिंताजनक है कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता 1953 से पहले की स्थिति की वापसी की वकालत कर रहे हैं। एक ऐसा एजेंडा जो क्षेत्र की प्रगति, स्थिरता और शेष भारत के साथ एकीकरण को खतरा पहुंचाता है।
ऐसी मांगें न केवल भारत की एकता और संप्रभुता के लिए हानिकारक हैं बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं और हितों का भी उल्लंघन करती हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को यह पहचानना चाहिए कि भारत एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र है और इसकी अखंडता को बनाए रखना इसके सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व का वास्तविक रुख धीरे.धीरे उनके विभाजनकारी और पुराने बयानों के माध्यम से जनता के सामने आ रहा है। उनके बयान एक प्रतिगामी मानसिकता को दर्शाते हैं जो जम्मू और कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं के विपरीत है जो एक अखंड भारत के भीतर विकास, शांति और समृद्धि चाहते हैं। लोग अब पहले से कहीं अधिक जागरूक हैं और इस क्षेत्र को पीछे धकेलने के किसी भी प्रयास को निर्णायक रूप से खारिज कर देंगे। अपने अधूरे चुनावी वादों के लिए जवाबदेही से बचने के लिए एक हताश प्रयास में नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर के लोगों को गुमराह करने के लिए ध्यान भटकाने वाली रणनीति का उपयोग कर रही है। हालांकि लोग चतुर और अच्छी तरह से सूचित हैं वे राजनीतिक नाटकों से धोखा नहीं खाएंगे। वे वास्तविक नेतृत्व और खोखले बयानों के बीच स्पष्ट रूप से अंतर कर सकते हैं और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपनी विफलताओं के लिए जवाबदेह ठहराया जाए।
-
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी