(अपडेट) : चाकू से गोदकर सर्राफा व्यापारी की हत्या, भीड़ ने आरोपित को पकड़कर पीटा

गाजियाबाद, 4 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यहां गोविंदपुरी कॉलोनी में दुकान खोलकर साफ-सफाई करते समय सर्राफा व्यापारी गिरधारी लाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा आरोपित ने तमंचे से फायरिंग भी किया। गोली चलाने वाले आरोपित को आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी गिरधारी लाल की मेन मार्केट में 'गिरधारी लाल एंड सन ज्वेलर्स' के नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे गिरधारी लाल अपनी दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे। तभी पैदल आए एक युवक ने अचानक उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। आरोपित ने तमंचे से फायरिंग भी की। वह दूसरी गोली चलाने वाला था, तभी आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया।

इसके बाद लोगों ने आरोपित की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों ने व्यापारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से आसपास के लोगों और व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोदीनगर और एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना मौके पर पहुंच गए। एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सर्राफा व्यापारी की हत्या क्यों हुई।

एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम अंकित गुप्ता उम्र 30 वर्ष है। उन्होंने बताया कि यह एमबीए पास है, तथा एक कंपनी में फिलहाल 30 हजार रुपए मासिक पर नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित शेयर ट्रेडिंग का काम करता है, जिसमें करीब 60 लाख रुपए का इसका नुकसान हुआ। इसने शेयर ट्रेडिंग से हुए नुकसान के कर्ज को उतारने के लिए बैंक से लोन भी लिया था। मौजूदा समय मे 20-25 लाख रुपए के लोन के नीचे यह दबा हुआ है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपित ने अपने पिता और अपनी सारी बचत को शेयर ट्रेडिंग में लगाकर पैसे गवां दिए थे। यह कर्ज उतारने के लिए ज्वेलर्स के यहां लूटपाट करना चाह रहा था। जब उसने लूटपाट करने का प्रयास किया तो ज्वेलर ने विरोध किया और आरोपित ने उसकी हत्या कर दी।

---------------

हिन्दुस्तान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर