उत्तर प्रदेश में अंतर राज्य खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर स्थान हासिल कर लौटे खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

आरएस पुरा, 13 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई तीन दिवसीय अंतर राज्य खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर वापस लौटे कबड्डी तथा क्रिकेट खिलाड़ियों का गांव टांडा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जोरदार तरीके के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर पीडीपी के विधानसभा प्रभारी नरेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर एवं ट्राफियां देकर सम्मानित किया और उनकी इस सफलता पर उन्हें मुबारकबाद दी।
इस मौके पर पीडीपी के विधानसभा प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि कबड्डी कोच गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला जम्मू से एक खिलाड़ियों का दल उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई अंतर राज्य खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने गया हुआ था और उन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जम्मू कश्मीर का नाम रोशन किया है जिसके चलते आज इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया है और उनकी इस सफलता पर मुबारकबाद दी गई है।
नरेंद्र शर्मा ने कोच गौरव कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं और उनकी तरफ से समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जाता है। कबड्डी कोच गौरव कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई इस खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी तथा क्रिकेट में जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का आगामी नॉर्थ जोन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए चयन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह