निर्वाचक नामावलियों  के लिए चलेगा विशेष अभियान

नैनीताल, 6 दिसंबर (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के निर्देशों के तहत नगर पालिका नैनीताल की निर्वाचक नामावलियों में संशोधन और नाम सम्मिलित करने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की गई है। इसके तहत 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-उप जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह अभियान 8, 9 और 10 दिसंबर 2024 को चलाया जाएगा। इन तीन दिनों में नगरपालिका परिषद नैनीताल के सभी मतदान स्थलों-केन्द्रों पर संगणक और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। वे मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने, संशोधित करने या नाम विलोपित करने के लिए प्रपत्र 1-क, 1-ख, 1-ग और 1-घ उपलब्ध करवाएंगे तथा पूर्ण प्रपत्र प्राप्त करेंगे।

इस विशेष अभियान के लिए पहले कार्यमुक्त किए गए कार्मिकों-संगणकों को पुनः नियुक्त किया गया है। इन कार्मिकों को तत्काल निर्वाचन कार्य के लिए कार्यमुक्त करने और किसी कार्मिक की अनुपलब्धता की स्थिति में प्रतिस्थानी की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं और अपने मतदान अधिकार का उपयोग सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर