बुढ़ीदिहिंग नदी में डूबा दिव्यांग युवक

डिब्रूगढ़ (असम), 04 अक्टूबर (हि.स.)। डिब्रूगढ़ जिले के दुलियाजान में बुढ़ीदिहिंग नदी में एक दिव्यांग युवक के डूब जाने को लेकर अफ़रा-तफ़री मची हुई है। जानकारी के अनुसार बिटुपन गोगोई नामक युवक 30 अक्टूबर की शाम को उस समय से लापता है, जब वह साइकिल पर अपने घर से बाजार गया था।

परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसी रात बुढ़ीदिहिंग नदी के किनारे से बिटुपन की साइकिल बरामद की। इसके बाद से पुलिस एसडीआरएफ बलों की मदद से नदी के किनारे युवक की तलाश कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

उल्लेखनीय है कि बिटुपन गोगोई दुलियाजान में मृणालज्योति पूनर्वास केंद्र का बेहद प्रतिभाशाली छात्र है। चित्रकला में वह निपुण है। बिटुपन गोगोई के अचानक गायब होने से परिवार के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों और छात्रों में भी उदासी छा गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर