सनातन धर्म के पीछे विज्ञान पर भाषण प्रतियोगिता होगी आयोजित

जम्मू, 1 दिसंबर (हि.स.)। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट, गांधी नगर, जम्मू, स्कूली बच्चों के लिए सनातन धर्म की पृष्ठभूमि का विज्ञान नामक विचारोत्तेजक विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। यह कार्यक्रम मंदिर के शांत परिसर में सोमवार 2 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

इस अनूठी पहल का उद्देश्य प्राचीन ज्ञान और वैज्ञानिक सिद्धांतों के बीच के अंतरसंबंधों का पता लगाना है जिससे युवा मन में जिज्ञासा और समझ पैदा हो। छात्र इस विषय पर अपनी व्याख्याएँ और अंतर्दृष्टि प्रस्तुत करेंगे, विज्ञान और सनातन धर्म के बीच गहरे संबंधों पर चर्चा करेंगे। छात्रों के लिए यह मंच उनके बौद्धिक और वक्तृत्व कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही भारतीय संस्कृति में निहित विरासत और ज्ञान के प्रति गहरी समझ विकसित करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर