विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता, कनिष्का रही प्रथम
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
गोपेश्वर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय में रविवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित एड्स भाषण प्रतियोगिता में कनिष्का दानू ने प्रथम, जसवंत ने द्वितीय, निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में जसवंत ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय एवं अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एड्स दिवस पर छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण से गोपेश्वर बाजार तक एड्स जागरूकता रैली निकाली।
कार्यक्रम में एड्स काउंसलर सरोजिनी बिष्ट ने बताया कि एचआईवी वायरस के संक्रमण से एड्स की बीमारी फैलती है इसलिए जरूरी है कि हम सुरक्षित यौन संबंध एवं सुरक्षित सिरिंज का प्रयोग करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने कहा कि एड्स की संपूर्ण जानकारी रखने में ही बचाव है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने कहा कि एड्स दिवस पर पूरे समाज को जागरूक करने के साथ-साथ चिंतन करने की भी आवश्यकता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस खाती ने कहा कि अब चिकित्सा विज्ञान ने एड्स का इलाज ढूंढ लिया है इसलिए यदि कोई व्यक्ति समाज में एड्स पीड़ित है तो उसको किसी भी हाल में अस्पताल तक पहुंचाए जाए, उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी एवं उसका विधिवत इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डीएस नेगी, डॉ. जगमोहन नेगी, डॉ. अखिलेश कुकरेती, संदीप रावत, रमेश गढ़िया आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल