कोरबा, 6 दिसंबर (हि.स.)। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के जोन कमिश्नरों को निर्देशित करते हुए कहा है कि, निगम द्वारा संपादित कराए जाने वाले विकास व निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व कार्य पूरा होने की समयसीमा का विशेष ध्यान रखें, कार्यप्रक्रिया को आवश्यक गति देकर कार्यो में तेजी लाएं।
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज शुक्रवार को नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में निगम के जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर निगम के प्रस्तावित, प्रगतिरत तथा पूर्ण हो चुके कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने जिला खनिज न्यास मद, उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद, अधोसंरचना मद, सी.एस.आर.मद, मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद, सांसद मद, विधायक मद, पार्षद मद, निगम मद, पर्यावरण मद, एनकैप मद सहित अन्य विभिन्न मदों के अंतर्गत किए जा रहे कार्यो की जोनवार व मदवार समीक्षा करते हुए प्रस्तावित कार्यो की कार्यप्रक्रिया को गति देने, निविदा आदि की कार्यवाही समय पर नियमानुसार संपादित कराने, प्रगतिरत कार्यो की गुणवत्ता व उनके पूरा होने की समयसीमा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जोन कमिश्नरों एवं अभियंताओं को दिए। बैठक के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने विभिन्न वार्डो में सड़कों के निर्माण, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन व मंच निर्माण, मरम्मत व संधारण मद के अंतर्गत किए जाने वाले मरम्मत, सुधार व निर्माण कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यो के संपादन के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं का त्वरित निराकरण कराएं ताकि कार्य पूर्ण होने में अनावश्यक देरी न हों, कार्य के दौरान संबंधित अभियंता कार्य की नियमित मानीटरिंग करें तथा उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी