सिलीगुड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.)। ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी बतासी रेलवे स्टेशन की घटना है। व्यक्ति की मौत शनिवार दोपहर सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। चश्मदीदों के अनुसार, व्यक्ति ट्रेन की लाइन पर बैठा हुआ था तभी सिलीगुड़ी से कटिहार जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना रेल पुलिस और खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। रेलवे पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार