कोटा से जयपुर में हथियार लाकर सप्लाई करने वाला चढा पुलिस के हत्थे
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) तहत खोह नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवारिया ने बताया कि जयपुर में चलाये जा रहे ऑपरेशन आग के तहत सीएसटी ने खोह नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शोएब खान देसवानी (28) निवासी शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अवैध हथियार कोटा से लाकर जयपुर में सप्लाई करता है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट,आर्म्स और मारपीट के तीन मामले दर्ज है। पुलिस आरोपित से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी कर अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने में लगी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश