पाइप फैक्टरी के गोदाम में लगी आग, दमकल कर्मी कर रहे हैं मशक्कत

मुरादाबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के हनुमान मूर्ति तिराहे के पास स्थित पाइप फैक्टरी के गोदाम में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। आग ने तेजी से फैक्टरी के अंदर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दूर-दूर तक जहरीला धुंआ फैल गया। आग लगने के बाद कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि एएस पाइप फैक्टरी में आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मी 4 फायर ब्रिगेड गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। जहरीला धुंआ और आग के कारण राहत कार्यों में कठिनाइयां आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित किया जा रहा है। आग की वजह से फैक्टरी में काम कर रहे श्रमिकों और अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर