कांग्रेसियों ने विमान हादसे के मृतकों व बलिदान एएसपी को श्रद्धांजलि दी
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

धमतरी, 13 जून (हि.स.)। कांग्रेसियों ने शुक्रवार 13 जून को शहर के मकई चौक में अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों एवं सुकमा आईडी ब्लास्ट में बलिदान हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को कैडल जलाके दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उप नेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस सूर्यप्रभा चेटियार, कृष्णा मरकाम, मदन मोहन खंडेलवाल, गोपाल प्रसाद शर्मा, विजय प्रकाश जैन, पूर्व पार्षद अजय वर्मा, सोमेश मेश्राम, गुड्डा दीवान, ज्ञानचंद सिन्हा, आशुतोष खरे, यश राजपूत, सूरज पासवान, सलीम, गीतराम सिन्हा, देवेन्द्र देवांगन, अविनाश मारोठे, नमन बंजारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अहमदाबाद विमान क्रैश होने के पश्चात जो दृश्य सामने आया वह पूरे मानव समुदाय को दुख संताप तथा पीड़ा से भर दिया है। नगर निगम के खाद्य शाखा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की बैठक में भी दुखद घटना से अपने को जोड़ते हुए सभी उपस्थित सदस्यों ने संवेदनाएं व्यक्त की। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हो नगर निगम के एमआईसी सदस्य तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अध्यक्ष पिंटू यादव ने कहा कि जिस स्थिति में अहमदाबाद से लंदन के लिए जाने वाली प्लेन का क्रैश हो गया। उस घटना से पूरा देश स्तब्ध है। मैं सभी आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए इस दुख को सहने की क्षमता उनके परिवार को एक बार प्रदान करें ऐसी प्रार्थना करता हूं। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पार्षद पिन्टु यादव, श्यामलाल नेताम, कुलेश सोनी, संतोष सोनकर, संजय देवांगन, चन्द्रभागा साहू, शैलेन्द्र रजक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा