बांसवाड़ा, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर बांसवाड़ा जिले की दानपुर पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दिलचस्प बात यह है कि पकड़े गए सभी आरोपित मध्य प्रदेश के हैं और दानपुर कस्बे में चल रही भागवत कथा सुनने के बहाने यहां आए थे, लेकिन कथा की जगह वे सुनसान इलाके में जुए की महफिल सजाए बैठे थे। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
31 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि दानपुर में कुछ लोग नववर्ष के जश्न के नाम पर जुआ खेल रहे हैं। इस पर थानाधिकारी लक्ष्मीचंद और डीएसटी प्रभारी विवेकभान सिंह के नेतृत्व में टीम ने रतलाम रोड स्थित नाले के पास दबिश दी। वहां ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए आठ लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के हैं आरोपित
पुलिस ने मौके से 24,620 रुपये की नगदी, 5 मोबाइल फोन और ताश के पत्ते जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान अंकित (धार), बंकटदास, सुंदरलाल, राजेश निनामा, प्रभु, राजू, लक्ष्मण और मुकेश (सभी निवासी रतलाम, मप्र) के रूप में बताई।
पुलिस ने बताया कि आरोपित हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में एएसआई रवि कुमार थापा और पुलिस जाप्ते की विशेष भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष



