पुलिस अधिकारी के सर्विस रिवॉल्वर से कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

गोपालनगर (उत्तर 24 परगना), 3 जून (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर थानांतर्गत दस माइल इलाके में नाका चेकिंग चौकी पर प्रभारी अधिकारी की सर्विस रिवॉल्वर से एक कांस्टेबल ने खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। सोमवार रात हुई इस घटना में घायल कांस्टेबल का नाम बिभास घोष है। वह गोपालनगर थाने के सैप दो नंबर बटालियन का कांस्टेबल है।

गंभीर रूप से घायल अवस्था में बिभास को तत्काल बनगांव महकमा अस्पताल ले जाया गया। खबर मिलते ही बनगांव जिला पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार बनगांव महकमा अस्पताल पहुंचे। हालांकि, बिभास की हालत बिगड़ने पर उसे बाद में कोलकाता के पीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि घायल कांस्टेबल बिभास काफी समय से नर्व ड्रग्स ले रहा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने खुद को सिर में गोली मारने जैसा कदम क्यों और किस कारण से उठाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर