सिरमौर पुलिस का यातायात अभियान शुरू: असुरक्षित हेलमेट, ओवरस्पीडिंग और अंडरएज ड्राइविंग पर होगी सख्त कार्रवाई

नाहन, 04 मई (हि.स.)। टीटीआर पांवटा साहिब और टीटीआर नाहन द्वारा मई माह के लिए संयुक्त रूप से एक विशेष यातायात जागरूकता एवं सख्ती अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना है।

अभियान के तहत असुरक्षित हेलमेट का प्रयोग, लापरवाही से वाहन चलाना, तेज रफ्तार (ओवरस्पीडिंग), नाबालिगों (अंडरएज) द्वारा वाहन चलाना और मॉडिफाइड साइलेंसर के इस्तेमाल जैसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इन सभी उल्लंघनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

टीटीआर टीमें लोगों को सुरक्षित हेलमेट पहनने के लिए जागरूक भी करेंगी। विभिन्न स्थानों पर स्पीडगन की मदद से ओवरस्पीड वाहनों की जांच की जाएगी और नियम तोड़ने वालों को तुरंत दंडित किया जाएगा।

इस अभियान की निगरानी जिला मुख्यालय स्तर से की जा रही है। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिन्त नेगी ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने में सिरमौर पुलिस का सहयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर