सिरसा: लाखों के चूरापोस्त समेत तस्कर गिरफ्तार

सिरसा, 8 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए ऐलनाबाद के बेहरवाला रोड तलवाड़ा खुर्द क्षेत्र से कार सवार एक युवक को गिरफ्तार कर 120 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजस्थान से भारी मात्रा में चूरापोस्त लेकर ऐलनाबाद की तरफ आ रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेहरवाला रोड तलवाड़ा खुर्द क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार आई जिसे पुलिस ने रोक लिया और तलाशी ली तो उसमें चूरापोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने डीएसपी संवीव कुमार की मौजूदगी में कार से लाखों रुपये की 120 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी कार चालक की पहचान जसबीर सिंह निवासी जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त चूरापोस्त राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र से लाई गई थी और उसे फतेहाबाद तथा उसके साथ लगते पंजाब क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा तथा रिमांड अवधि के दौरान उससे पूछताछ कर पोस्त तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर