पाँवटा साहिब में अफीम की खेती करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

नाहन, 5 अप्रैल (हि.स.)। पाँवटा साहिब के माजरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी निजी भूमि पर अफीम उगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगामी जांच जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस थाना की एक टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जाफर अली पुत्र अकबर अली निवासी गांव गुलाबगढ़ डा0 कोटडी ब्यास तहसील पांवटा साहिब ने अपनी जमीन पर अफीम की खेती उगा रखी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी जहां जाफर अली के घर के पीछे के खेत में अफीम के पौधे डोडे सहित उगे हुए पाए गए।
पुलिस ने मौके पर जाकर पौधों की गिनती की, तो कुल 805 अफीम के पौधे मिले, जिन्हें तुरंत नियमानुसार नष्ट कर दिया गया। आरोपी जाफर अली को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर