जनसंख्या नियंत्रण व यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन

नाहन, 11 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट फाउंडेशन जिला सिरमौर इकाई ने गुरुवार को उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में बढ़ती जनसंख्या और जनसंख्यकीय असंतुलन की समस्या पर चिंता जताते हुए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने और यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) को जल्द प्रभावी बनाने की मांग की गई है।

फ्रंट ने ज्ञापन में कहा कि देश वर्तमान में जनसंख्या विस्फोट और उससे उत्पन्न असंतुलन जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है, जो संसाधनों पर बोझ डालने के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक समस्याओं को भी जन्म दे रही हैं। संगठन ने आग्रह किया कि सरकार इस दिशा में सख्त कदम उठाए और एक देश, एक कानून की भावना के अनुरूप सभी नागरिकों के लिए समान कानून लागू करे।

फ्रंट के संरक्षक सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजने का उद्देश्य सरकार का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि सीमित भूमि और संसाधनों के बीच बढ़ती आबादी आने वाले समय में गंभीर विवादों और संघर्षों का कारण बन सकती है। इसलिए समय रहते ठोस कानून बनाकर इस पर नियंत्रण जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून न केवल सामाजिक संतुलन बनाए रखने में सहायक होगा, बल्कि देश के समग्र विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर