शिलाई में वाहन से 718 अफीम डोडे बरामद

नाहन, 17 जून (हि.स.)। सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और इसी क्रम में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला के शिलाई क्षेत्र में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 718 अफीम डोडे बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शिलाई की टीम प्रभारी की अगुआई में जामली-रोन्हाट बाइफरकेशन (एनएच-707) पर नियमित यातायात जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान द्राबिल की ओर से आ रही एक पिकअप गाड़ी (HP 17 D-1355) को जांच के लिए रोका गया।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें एक बोरी में भरे 718 अफीम डोडे पाए गए। वाहन चालक की पहचान नरेश कुमार पुत्र पंच राम, निवासी गांव शंखोली, डाकघर खदकान्ह, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान नरेश किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह इन डोडों को अवैध रूप से ले जा रहा था।

पुलिस ने मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर