अत्याधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण पर खेल प्रेमियों ने जताया आभार
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
नैनीताल, 5 दिसंबर (हि.स.)। नगर के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में पॉली प्रोपाइलीन टाइल से निर्मित अत्याधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया गया है। इस पर खेल प्रेमियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई है और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान खिलाड़ियों ने क्रिकेट प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए क्रिकेट पिच और वॉलीबॉल कोर्ट बनवाने के लिए विधायक प्रतिनिधि मोहित आर्या को मांग पत्र भी सौंपा।
सामाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा ने बताया कि कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल प्रवास के दौरान खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। इस दौरान खिलाड़ियों ने जीर्ण-शीर्ण बास्केटबॉल मैदान के नवीनीकरण की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी नैनीताल को इस संबंध में निर्देशित किया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी नैनीताल ने निर्माण इकाइयों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसके परिणामस्वरूप अब यह आधुनिक बास्केटबॉल मैदान तैयार हो चुका है।
वी विहान क्लब से जुड़े अधिवक्ता और खिलाड़ी प्रदीप उप्रेती ने बताया कि इतने कम समय में बास्केटबॉल मैदान के निर्माण पर खेल प्रेमियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी नैनीताल को धन्यवाद ज्ञापित करेगा।
इस अवसर पर रवि प्रकाश जोशी, हरीश जोशी, संजय कुमार, विनोद कनारी, बिलाल अहमद, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, सुमित रौतेला, मुकेश कुमार, तनवीर अहमद, संतोष कुमार, जुनैद, डॉ. अंसारी, शुभान, प्रथम चंद्रा, इबाद, और दीपक सिंह सहित कई खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी