517 पेटियां लदा सेब का ट्रक एक माह बाद भी नहीं पहुंचा, कारोबारी को लगी 10.70 लाख की चपत
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
शिमला, 08 नवंबर (हि.स.)। 517 पेटियां सेब से लदा एक ट्रक एक माह बाद भी रायपुर नहीं पहुंचा है, जिससे कारोबारी को 10.70 लाख रुपए की चपत लगी है। न ही वाहन का कोई पता चल पाया है और न ही ट्रक चालक से कोई संपर्क हो रहा है और उसने अपना फोन भी बंद कर दिया है। पीडि़त ने पुलिस थाना कुमारसैन में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में लक्ष्मी नारायण अग्रवाल पुत्र फूल चंद अग्रवाल मकान संख्या 9-46/2, प्लाट संख्या-2 लक्ष्मी नगर कालोनी कोटापेट एल.बी नगर आंध्र प्रदेश ने बताया कि वह श्रीराम कंपनी अल फ्रूट मार्किट बाटा सिंगाराम तेलंगाना में सेब और अन्य फलों की खरीद और बिक्री करता रहा है और अमित कुमार अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत है। 7 अक्तूबर को उसने ट्रांसपोर्टर कृष्णा पुत्र भरथा गांव लड़ाना बाबा, तहसील और जिला कैथल हरियाणा, दक्षिण महाराष्ट्र कैथल रोड़ कैरियर से नारकंडा से रायपुर के लिए एक वाहन लिया। वाहन (नंबर-आर.जे.02.जी.बी.3450) में उसने 517 बाक्स सेब खरीदे, जिनकी कीमत 10,70,000 लाख रुपए है। सभी पेटियों को इस वाहन में लोड़ करके नारकंडा से रायपुर भेजा, जिसमें वाहन में ड्राइवर सतीश पुत्र कपूर सिंह निवासी ग्राम व डाकघर पडाना, तहसील व जिला जींद हरियाणा था। उसके बाद वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी और न ही ड्राइवर से संपर्क हुआ है और ड्राइवर ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है।
पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 316(3), 318(4) के तहत मामला दर्ज करके अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा