आईपी यूनिवर्सिटी के पीएचडी शीत सत्र के लिए 30 नवंबर तक आवेदन का मौका

नई दिल्ली, 2 नवंबर (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पीएचडी शीत सत्र में दाख़िले के लिए 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

यूनिवर्सिटी ने शनिवार को कहा कि इस सत्र के लिए पीएचडी आईटी, सीएसई, कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन, ईसीई, एआई-डेटा साइंस, एआई- मशीन लर्निंग, आईआईओटी, ऑटमेशन एंड रोबोटिक्स, मकैनिकल एंड ऑटमेशन एंजिनीरिंग, मनेजमेंट, केमिकल टेक्नॉलोजी, बायोटेक्नॉलोजी, इन्वायरॉन्मेंटल साइंस, मेडिकल साइंस, मैथेमैटिक्स, केमिस्ट्री, फ़िज़िक्स, लॉ एंड लीगल स्टडीज़, मास कम्यूनिकेशन, हिस्ट्री, एजुकेशन, आर्किटेक्चर और डिज़ाइन उपलब्ध हैं।

यूनिवर्सिटी के अनुसार इस पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा (पीईटी) 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पीईटी के समतुल्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को पीईटी देने की ज़रूरत नहीं है। पूर्णकालिक शोधकर्ताओं के लिए शोध अध्ययनवृत्ति भी उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर