छत्रपति शिवाजी महाराज को अपमानित करने वाला आरोपित तेलंगाना में गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

मुंबई, 24 मार्च (हि.स.)। छत्रपति शिवाजी महाराज को अपमानित करने वाले और इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकी देने वाले आरोपित प्रशांत कोरटकर को कोल्हापुर पुलिस ने तेलंगाना में गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रशांत कोरटकर पिछले एक माह से फरार चल रहे थे।
कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि प्रशांत कोरटकर के विरुद्ध छत्रपति शिवाजी महाराज को अपमानित करने और इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कोरटकर को अग्रिम जमानत मिली थी, लेकिन इस अग्रिम जमानत को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने कोरटकर को नागपुर, इंदोर, मुंबई और चंद्रपुर में तलाश की गई थी। पुलिस को देर रात तक कोरटकर को लेकर कोल्हापुर पहुंचेगी और मंगलवार को कोरटकर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों को बताया कि कोरटकर का मोबाइल ट्रेस नहीं हो रहा था। आज उनका मोबाइल तेलांगाना में ट्रेस हुआ, जिससे पुलिस को कोरटकर के लोकेशन का पता चला और पुलिस ने तत्काल कोरटकर को गिरफ्तार कर लिया है। कोरटकर के विरुद्ध पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं, कल कोरटकर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इतिहासकार इंद्रजीत सावंत ने कहा कि पुलिस ने एक माह बाद प्रशांत कोरटकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कोरटकर को कोर्ट में पेश कर कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे उसे जल्द जमानत न मिल सके।
उल्लेखनीय है कि प्रशांत कोरटकर ने 24 फरवरी को रात 12.08 बजे इंद्रजीत सावंत को फोन किया और छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर सावंत को धमकाया था। जानकारी मिली है कि कोरटकर ने कोल्हापुर पुलिस बल में कार्यरत एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से इंद्रजीत सावंत का नंबर प्राप्त किया था। 25 फरवरी को इंद्रजीत सावंत की शिकायत के आधार पर कोल्हापुर के राजवाड़ा पुलिस स्टेशन में कोरटकर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव