बंजार में कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर विधायक शौरी ने जारी किया खुला पत्र

कुल्लू, 7 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर बंजार विधानसभा क्षेत्र की स्थिति को लेकर बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने एक खुला पत्र जारी किया है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कांग्रेस सरकार की नाकामियों का खुलासा किया और बताया कि किस तरह सरकार ने बंजार क्षेत्र के नागरिकों के साथ अन्याय किया है।

कुल्लू में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में शौरी ने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार के दो वर्षों में बंजार क्षेत्र में कोई नई सड़कें नहीं बनीं, नई संस्थाएं नहीं खुली और न ही कोई विकास कार्य हुआ।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि बंजार में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया। शौरी ने कहा कि सरकार ने बंजार बाईपास के कार्य को बंद कर दिया जिससे केवल 300 मीटर सड़क दो वर्षों से अधूरी पड़ी हुई है। बंजार अस्पताल, सब्जी मंडी, आयुर्वेदिक अस्पताल, सैंज बस अड्डा और मिनी सचिवालय सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निर्माण कार्य ठप्प पड़ा हुआ है।

विधायक शौरी ने आरोप लगाया कि सरकार ने बंजार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है जिसमें लोक निर्माण, वन विभाग, नगर नियोजन, अवैध खनन और अन्य विभागों में घोटालों की शिकायतें हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने गत वर्ष की आपदा को अपने चहेतों के लिए लूट और भ्रष्टाचार का अवसर बना दिया। मुआवजा वितरण में सरकार ने अपने पसंदीदा लोगों को प्राथमिकता दी, जबकि आम जनता को निराश किया।

शौरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है और जनता को दी गई गारंटियां भी पूरी नहीं की गई हैं। इस दौरान बंजार विधानसभा के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष भी पत्रकार वार्ता में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

   

सम्बंधित खबर