सोनीपत : तेल पाइपलाइन बिछाने के विराेध में काेहला गांव में महापंचायत शुरू
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
- अब तक 47 किसान हिरासत में लेकर छोड़े गए
- मुआवजे में वृद्धि की मांग कर रहे हैं क्षेत्रीय किसान
सोनीपत, 7 नवंबर (हि.स.)। जिले
के गोहाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) की पाइपलाइन बिछाने के विरोध
में किसानों और पुलिस के बीच पिछले तीन दिन से तनाव चल रहा है। गुरुवार को किसानों की महांपचायत शुरु हो गई है। किसान भेदभाव का आराेप लगाकर मुआवजे में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। पुलिस अब तक विराेध करने वाले
47 किसानाें काे हिरासत में ले चुकी है।
आईओसीएल की पाइपलाइन बिछाने के एवज में किसान मुआवजा बढ़ाओ की मांग काे लेकर गुरुवार को काेहला गांव में महांपचायत कर रहे हैं। पाइपलाइन
को कोहाला, गंगाना, नूरनखेड़ा, बुटाना और जागसी गांवों से होकर गुजरना है, जिससे इन
गांवों के किसान इस विरोध में शामिल हो रहे हैं। मुआवजा काे लेकर किसानाें का कहना है कि उन्हें वर्तमान में 4 लाख रुपये प्रति
एकड़ का मुआवजा दिया जा रहा है। उनका कहना है कि पानीपत में इस पाइपलाइन परियोजना के
लिए 10 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया है, जबकि उनके साथ भेदभाव हो रहा है।
इसी काे लेकर किसान 3 अगस्त से कोहला गांव में प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस संबंध में भारतीय
किसान यूनियन (चडूनी) के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बताया कि एक तरफ किसानों की महापंचायत
चल रही है, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भारी दलबल के साथ तैनात है। अभी दोपहर 12 बजे
तक किसी तरह का कोई प्रशासनिक स्तर पर बातचीत के लिए बुलावा नहीं आया है। किसान नेता रवि आजाद ने पुलिस पर किसानों
के साथ क्रूरता का आरोप लगाया है और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से समर्थन की अपील
की है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जिला प्रशासन ने 5 नवंबर
को किसानों को जबरन हटाकर पाइपलाइन का काम शुरू करवा दिया था लेकिन 6 नवंबर को फिर से
किसानों ने विरोध जताते हुए तेल कंपनी का काम रुकवा दिया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई
करते हुए 47 किसानों को हिरासत में लिया, जिनमें से कई का वीडियो भी वायरल हुआ है।
पहले दिन 16 महिलाओं समेत 24 किसानों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। आज की महापंचायत में अन्य जिलों से भी किसान शामिल हो सकते हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए सोनीपत
प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया है। गोहाना
के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि कंपनी की मांग पर पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है और
किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना