उदघोषित अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार

नाहन, 17 मार्च (हि.स.)। जिला सिरमौर की पीओ सेल ने उदघोषित अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना काला अम्ब के तहत विभिन्न अपराधों में संलिप्त वांछित अपराधी कृष्ण कुमार, पुत्र जसरत, निवासी ग्राम कसेरला, तहसील बराड़ा, हरियाणा को जिला कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

यह आरोपी करीब एक साल से फरार था और वर्ष 2024 से सिरमौर पुलिस की सूची में था। इस वर्ष अब तक सिरमौर पुलिस ने 2 उदघोषित अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के इस अभियान से इलाके में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल बन गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर