सरकारी डिग्री कॉलेज रामबन में एक सेमिनार और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

जम्मू 11 अक्टूबर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सरकारी डिग्री कॉलेज रामबन में एक सेमिनार और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया। जिला समाज कल्याण विभाग ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) और पुलिस के सहयोग से इस सत्र का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज की लड़कियों को विविध करियर अवसरों की ओर मार्गदर्शन करना था जिसमें विचारोत्तेजक चर्चा, नाटक और मार्गदर्शन शामिल थे। डिप्टी कमिश्नर रामबन, बसीर.उल.हक चौधरी के मार्गदर्शन और जिला समाज कल्याण अधिकारी डीएसडब्ल्यूओ राहुल गुप्ता की देखरेख में कार्यक्रम में विभिन्न हितधारकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

पुलिस ने महिला सुरक्षा पर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जबकि डीएलएसए ने समान अधिकारों और लैंगिक समानता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कानूनी जागरूकता पर जोर दिया। चर्चाओं में लड़कियों को बाधाओं को तोड़ने, अवसरों को भुनाने और समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

रामबन के पलाश के छात्रों ने शिक्षा और सशक्तिकरण पर केंद्रित जीवंत पोस्टर और चित्र प्रदर्शित करके कार्यक्रम में योगदान दिया। उनके संदेश, जिनमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लड़की बचाओ लड़की पढ़ाओ, लड़की राष्ट्र का गौरव है और मरने के लिए नहीं बल्कि ऊंची उड़ान भरने के लिए पैदा हुई है शामिल थे ने दिन के उत्सव का सार प्रस्तुत किया। समाज कल्याण विभाग ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पहल के तहत नई माताओं को शिशु किट वितरित की जिससे परिवार की भलाई और नवजात शिशु के स्वास्थ्य को बढ़ावा मिला।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर