मणिकर्ण घाटी में हुड़दंगियों के विरोध में उतरे स्थानीय लोग

कुल्लू, 20 मार्च (हि.स.)। जिला कुल्लू में पड़ोसी राज्य से बाइक पर आकर हुड़दंग मचाने वाले युवकों का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। यह विवाद होली उत्सव के समय से शुरू हुआ था और अब दोनों राज्यों में तनाव की स्थिति बन गई है। वीरवार को मणिकर्ण घाटी से एक प्रतिनिधि मंडल कुल्लू मुख्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने उपायुक्त से भेंट की और कुल्लू में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई।

प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से मांग की कि पार्वती घाटी में हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दो साल पहले भी हुड़दंगियों ने मणिकर्ण में दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की थी लेकिन फिर भी सख्त कदम नहीं उठाए गए।

उपायुक्त से मिलने के बाद प्रतिनिधि मंडल और घाटी के अन्य लोगों ने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस पर उपायुक्त ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का काम है। अगर किसी को पुलिस की कार्यप्रणाली पर कोई शिकायत है तो वह शिकायत दर्ज कर सकते हैं, लेकिन किसी को भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था प्रभावित हो।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य शिकायतकर्ता अमन सूद, भाजपा नेता नरोतम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य रेखा गुलरिया सहित अन्य लोग शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

   

सम्बंधित खबर