पुणे में तेज रफ्तार ट्रक और दोपहिया वाहन की टक्कर, पिता समेत 2 बच्चों की मौत

मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.)। पुणे जिले में शिक्रापुर-चाकन हाईवे पर सोमवार को सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक और दोपहिया वाहन की टक्कर में पिता समेत दो बच्चों की मौत हो गई। शिक्रापुर पुलिस स्टेशन की टीम ने तीनों शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को सुबह सोमवार को सुबह गणेश खेडकर अपने दो बच्चों तन्मय खेडकर और शिवम खेडकर को दोपहिया वाहन से स्कूल पहुंचाने जा रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर से तीनों की मौके पर मौत हो गई। तन्मय तीसरी और शिवम दूसरी कक्षा में पढ़ता था। इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से शिक्रापुर में शोक व्याप्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर