कंगना रनाैत काे लेकर पूर्व सांसद सिमरनजीत मान के बिगड़े बोल

चंडीगढ़, 29 अगस्त (हि.स.)। फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर छिड़े विवाद के बीच अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने एक आपत्तिजनक बयान दिया है। मान ने कहा कि कंगना रानौत को रेप का अनुभव है, उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है।

पूर्व सांसद सिमरनजीत मान गुरुवार को करनाल में एक कार्यक्रम काे संबाेधित कर रहे थे। करनाल में सिमरनजीत सिंह मान से पूछा गया कि कंगना ने बयान दिया कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार न होती तो किसान आंदोलन के वक्त पंजाब का वही हाल होता, जो बांग्लादेश का हुआ है। इसके जवाब में मान ने कहा कि कंगना रानौत को रेप का बहुत तजुर्बा है। उनसे आगे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है, लोगों को समझाया जाए। मान ने कहा कि जैसे आप साइकिल चलाते हैं तो आपको साइकिल चलाने का तजुर्बा हो जाता है। इसी तरह उनको रेप का तजुर्बा है।

दरअसल, अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' अगले सप्ताह सिनेमाघरों में आ रही है, जिसे लेकर सिख समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं। सिख समुदाय का आरोप है कि इस फिल्म में संत जरनैल सिंह भिंडरावाले के किरदार को गलत तरीके से पेश कर सिखों की छवि बिगाड़ी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर