ट्रेन में बम की अफवाह से मची अफरा-तफरी

चंडीगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। जम्मू

तवी से अहमदाबाद जा रही कोठी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलने के बाद उसे फिरोजपुर में रोककर करीब दो घंटे तक तलाशी ली गई। ट्रेन में सवार

सभी यात्रियों को उतार कर ट्रेन की तलाशी ली गई। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

फिरोजपुर रेलवे मंडल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू

तवी भगत की कोठी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19226) में

सिक्योरिटी संबंधित सूचना मिली। ट्रेन उस दौरान फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से

फिरोजपुर-बठिंडा सेक्शन पर फरीदकोट रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुई थी। उसके बाद

सुबह कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवा ली गई। फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से

बड़ी संख्या में एंबुलेंस और मेडिकल टीम को बुलाया गया। कई घंटे की सर्च

के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर गाड़ी को रवाना कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर