चंडीगढ़, 14 अगस्त । पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में गुरुवार को अहम फैसला हुआ है। सरकार ने लैंड पूलिंग पॉलिसी को डिनोटिफाई कर दिया है। ऐसे में अब यह पॉलिसी रद्द हो गई है।
पंजाब सरकार ने हाल ही में लैंड पूलिंग योजना का ऐलान किया था, जिसके बाद राज्य के किसान तथा विपक्षी दल लगातार इस योजना का विरोध कर रहे थे। सरकार ने दो दिन पहले इस पॉलिसी को वापस लेने का ऐलान किया था। अब गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में पॉलिसी को डिनोटीफाई कर दिया गया है।
---------------



