पंजाब सरकार जल्द लाएगी नई औद्योगिक नीति

मंत्रिमंडल की बैठक में दो नई वन टाइम सेटलमेंट योजनाओं को मंजूरी

चंडीगढ़, 3 मार्च (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब सरकार ने कई महत्वपूर्ण लिये हैं। इस बैठक में पंजाब सरकार ने जल्द ही नई औद्योगिक नीति लाने के साथ उद्योगपतियों को बड़ी राहत देते हुए दो वन टाइम सेटलमेंट योजनाओं को भी मंजूरी दी है।

साेमवार काे मंत्रिमंडल की बैठक से पहले लुधियाना के कारोबारी और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने मुख्यमंत्री मान से

मुलाकात कर उनके साथ व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की थी। इस बैठक में सासंद अराेड़ा भी माैजूद रहे।

बैठक के बाद राज्य के उद्योग मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने पत्रकारों काे बताया कि सरकार ने उद्योगपतियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट की दाे योजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें पहली योजना लैंड एन्हांसमेंट स्कीम है, जिसके तहत उद्योगपतियों को आठ प्रतिशत साधारण ब्याज के साथ अपने बकाया राशि का भुगतान करना होगा। इस योजना में कंपाउंडिंग ब्याज और पेनल्टी माफ कर दी गई है। उन्हाेंने

बताया कि दूसरी योजना प्रिंसिपल अमाउंट से जुड़ी ओटीएस स्कीम है, जिसमें भी 8 प्रतिशत ब्याज देना होगा। लोगों की सुविधा के लिए दो हेल्प काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे। दोनों योजनाएं 31 दिसंबर तक लागू रहेंगी। उम्मीद की जा रही है कि इससे कम से कम 4,000 लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक नई औद्योगिक नीति लाई जाएगी। सरकार की कोशिश है कि इसे देश के अन्य राज्यों से बढिय़ा बनाया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर