पंजाब: गुरुद्वारा साहिब के सरोवर में डूबने से दंपति की मौत

चंडीगढ़, 29 सितंबर (हि.स.)। पंजाब के जिला गुरदासपुर के कस्बा कादियां में स्थित गुरुद्वारा श्री मक्का साहिब के सरोवर में स्नान करने के लिए आए एक दंपति की सरोवर में डूबने से मौत हो गई।

गांव कंडीला के रहने वाले बलवंत सिंह (50) और उसकी पत्नी रजवंत कौर (45) हर रविवार को गांव लीकलां गुरुद्वारा मक्का साहिब में माथा टेकने आते थे। बलवंत सिंह जब स्नान करने के लिए सरोवर में उतरा तो उसका पैर फिसलने से वह सरोवर में डूबने लगा तो उसकी पत्नी राजवंत कौर ने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही पानी में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।

दोनों के सरोवर डूबने की सूचना गुरुद्वारा साहिब के सेवादार ने ग्रामीणों को दी। उसके बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव पानी से बाहर निकाले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव कंडीला में रहने वाले मृतक के पड़ोसी सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक की एक बेटी और दो बेटे हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर