पंजाब नैशनल बैंक 7-8 फरवरी को लगाएगा लोन मेला : मेले में देगे सैद्धांतिक स्वीकृति-पत्र

जोधपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। पंजाब नैशनल बैंक 7-8 फरवरी को गांधी मैदान सरदारपुरा में कार्यालय समय में महालोन मेले का आयोजन कर रहा है। इसमें बैंक की विभिन्न स्कीमों के तहत लोन प्रदान किए जाएंगे।

जोधपुर मंडल प्रमुख सुबोध कुमार ने बताया कि महालोन मेले में कारोबारी लोन के अलावा हाउसिंग लोन व सोलर लोन पर विशेष तौर पर ध्यान केन्द्रित रहेगा। जोधपुर के प्रतिष्ठित बिल्डरों के साथ-साथ सोलर प्लेटों के डीलर भी इस मेले में शामिल होंगे। होम लोन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए वल्युएशन, लीगल सर्च व आर्किटेक्ट की सुविधा भी रहेगी। इस लोन मेले में भारत सरकार की पीएम सूर्यघर योजना के लिए आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आमजन को भरपूर फायदा होगा। इस मेले में आकर्षक ब्याज दर से उन लोगों को सर्वाधिक फायदा होगा लोन हेतु योग्य ग्राहकों को मेले में ही ऋण का सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर