पूर्णिमा शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
जम्मू 14 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा की प्रवक्ता और पूर्व उप महापौर एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पद्दार.जांस्कर रणनीतिक सड़क के निर्माण के लिए हाल ही में तैयार किया गया प्रस्ताव राष्ट्रीय सुरक्षा, पर्यटन और क्षेत्रीय समृद्धि के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है।
मंगलवार को एडवोकेट शर्मा ने कहा पद्दार-जांस्कर सड़क न केवल जम्मू और लद्दाख के बीच एक महत्वपूर्ण हर मौसम में संपर्क मार्ग के रूप में काम करेगी बल्कि चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर हमारे सशस्त्र बलों की आवाजाही को भी बढ़ावा देगी। यह महत्वाकांक्षी परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ.साथ हमारे राष्ट्र की रणनीतिक जरूरतों को पूरा करने में मोदी सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण को दर्शाती है।
उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के नेतृत्व वाली लगातार सरकारों द्वारा दशकों तक की गई उपेक्षा की भी आलोचना की जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसने जम्मू.कश्मीर के लोगों को 60 से अधिक वर्षों तक विकास और उनके वाजिब हक से वंचित रखा। उन्होंने कहा कई दशकों तक जम्मू.कश्मीर एनसी.कांग्रेस शासन के तहत दूरदर्शिता और दिशा की कमी से जूझता रहा। केवल पीएम मोदी के नेतृत्व में ही इस क्षेत्र के लोग विकास, सशक्तिकरण और अवसरों के एक नए युग के साक्षी बन रहे हैं। इस पहल की परिवर्तनकारी क्षमता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सड़क यात्रा के समय को काफी कम कर देगी और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत विस्तृत परियोजना नियोजन पर सरकार का ध्यान विश्व स्तरीय बुनियादी ढाँचा प्रदान करने की उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
एडवोकेट शर्मा ने कहा देश के सबसे दूरदराज के क्षेत्रों को भी मजबूत बुनियादी ढाँचे से जोड़ने का पीएम मोदी का विजन हकीकत बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह परियोजना जम्मू और कश्मीर को आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधि का केंद्र बनाने के सरकार के बड़े विजन के अनुरूप है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने मोदी सरकार की समानांतर पहलों की भी सराहना की जिसमें ज़ोजिला सुरंग का निर्माण और श्रीनगर.लेह राष्ट्रीय राजमार्ग का उन्नयन शामिल है जो सामूहिक रूप से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए साल भर संपर्क सुनिश्चित करता है।
उन्होंने जनता से जम्मू और कश्मीर को विकास और सुरक्षा के केंद्र में बदलने में पीएम मोदी की सरकार के अथक प्रयासों को पहचानने का आग्रह किया। उन्होंने कहा पद्दार.ज़ांस्कर सड़क जैसी परियोजनाओं के साथ, हमारे लोगों के सपने साकार हो रहे हैं और एक उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी