देश कभी गुलाम ना हो इसलिए डॉ.हेडगेवार ने की संघ की स्थापना: डॉ.मुजार जी त्रिपाठी
- Admin Admin
- Oct 02, 2025


प्रयागराज,02 अक्टूबर (हि.स.)। देश कभी गुलाम ना हो इसलिए संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार ने संघ की स्थापना की। यह बात गुरूवार को प्रयागराज के नैनी स्थित अवंतिका बाई बस्ती विश्वकर्मा नगर में संघ स्थापना दिवस के मौके पर विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ.मुरार जी त्रिपाठी ने कही।
उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवक पंच परिवर्तन के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के लिए कटिबद्ध हो जाए तथा अपने-अपने स्तर से प्रयास प्रारंभ कर दें। इससे पूर्व स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से दंड अभ्यास योग तथा आसन का सामूहिक प्रदर्शन किया जो अत्यंत आकर्षक था।
नैनी स्थित अवंतिका बाई बस्ती विश्वकर्मा नगर में आज संघ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन संपन्न हुआ। गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन निकाला। पथ संचलन के पूर्व शस्त्र पूजन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



